देव भूमि कुल्लू
देवी-देवताओं की घाटी कुल्लू में आप का स्वागत है I
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.
Saturday, July 31, 2010
Tuesday, July 27, 2010
SHIRAR KAIKA FAIR,KULLU...
kaika or Kahika...this fair is of utmost importance to the locals living in upper kullu belt and plays very positive role in the monotonous life and relieves mentally.This fair is connected with local deities, the Kahika fair of the shirar,... Kulu valley is an important one. This is celebrated for three or four days and there are a lot of interesting folk tales in the area connected with it. It is said that there was a character known as 'Nada' who defied the Brahmanical priests and gods and evolved along with his wife their own sacrificial Yagnas to placate the local deities. People in the area hold the 'Nada' couple in high esteem and perform a ritual enactment of the death and resurrection of the husband.
Monday, July 26, 2010
Tuesday, July 20, 2010
Monday, July 19, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)
जानकारी के मुताबिक सेब की घाटियों में इस बार भारी ओले पड़े हैं, जिससे सेब पर काले दाग पड़ गए हैं। इस बार बागवानी विभाग ने कुल्लू जिले में डेढ़ लाख मीट्रिक टन सेब की फसल होने का अनुमान लगाया है। 2009 में जिले में 61 हजार मीट्रिक टन सेब की पैदावार हुई थी। कुल्लू जिले की सब्जी मंडियों में पिछली बार 50 रुपये किलो के हिसाब से सेब के दाम बागवानों को मिले थे, लेकिन 2010 में सेब की अधिक पैदावार होने से इसके दाम कम मिलने की संभावना है। भुतंर, कुल्लू, बंदरोल, पतलीकूहल व चौरी बिहाल सब्जी मंडी में सेब की फसल पहुंचना शुरू हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भुतंर सब्जी मंडी में 305 क्विंटल, बंदरोल में 75 क्विंटल, पतलीकूहल में 12 क्विंटल व चौरी बिहाल में 10 क्विंटल सेब पहुंच चुका है। बंदरोल सब्जी मंडी में सात रुपये से 45 रुपये, पतलीकूहल में 12 से 20, भुतंर में दस से 50 व चौहरी बिहाल सब्जी मंडी में दस से 20 रुपये प्रतिकिलो सेब मिल रहा है। इस बार सेब की फसल पर ओले पड़ने से बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। जिस कारण सब्जी मंडियों में सेब के कम दाम मिल रहे हैं।