देव भूमि कुल्लू

देवी-देवताओं की घाटी कुल्लू में आप का स्वागत है I
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.


Thursday, October 28, 2010


DEITIES NEED DECORATION OF THIS FLOWER FOR DUSHHERA...
गैंदे के इन फूलों को कुल्लू में "बोड़ू"कहते हैं और बेहद आकर्षक पीलापन लिए इस में देवत्व सम्बंध दिखता है.आज - कल इन फूलों का मौसम होने के कारण हर तरह के धार्मिक अनुष्ठान के लिए इन फूलों का उपयोग किया जाता है और देवताओं के मूर्त रूप को इन्हें फूलों से सजाया जाता है.इन फूलों से सजे देवताओं के रूप में बेहद देवत्व निखार आ जाता है.पूजन के लिए तो इस फूल का बहुत ही ज्यादा महत्व है.

No comments:

Post a Comment