
GURS(GODS MEN)AT SHATCHANDI YAGYA,DUNGRI,MANALI...
यह महायज्ञ 10 अगस्त को समाप्त हुआ है .9दिनों तक विश्व शांति के लिए आयोजित शतचंडी महायज्ञ कल यानी 10अगस्त को सम्पन्न हो गया.मनाली स्थित डुंगरी में माता हिडिम्बा का परिसर दिनों तक मंत्रोचारण से गूंजता रहा.महायज्ञ में भाग लेने कुल्लू...... घाटी के दर्जन से अधिक देवी-देवताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.इस में कल 108 कन्याओं का पूजन किया गया.देवी माँ के आदेश से 11 ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी पाठ,हवन का आयोजन सफलता से किया गया जिस में हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया.यज्ञाचार्य ने बताया की जब भी आसुरी शक्तियां विश्व में बढ़ीं,तब-तब देवताओं ने देवी की स्तुति विभिन् रूपों जो की त्रिगुणात्मक शक्तियां महाकाली,महालक्ष्मी,महा सरस्वती के रूप में की है.इस पवित्र मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया.यह चारों स्थानीय देवी-देवताओं के गुर(पुजारी) हैं,किन्तु इस महायज्ञ के पवित्र पावन अवसर से धन्य होने के लिए दूरस्थ जगहों से भी कई धर्माचार्य,विद्वान भी पधारे थे.उदहारणके तौर पर लाहौल के देवी-देवताओं के गुर भी शामिल थे और उन्हें भी बतौर सम्मान यज्ञ आहुति में शामिल किया गया था.
No comments:
Post a Comment