RATH YATRA HELD WITH GREAT ENTHUSIASM...
देव भूमि कुल्लू
देवी-देवताओं की घाटी कुल्लू में आप का स्वागत है I
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.
Thursday, October 28, 2010
DEITIES NEED DECORATION OF THIS FLOWER FOR DUSHHERA...
गैंदे के इन फूलों को कुल्लू में "बोड़ू"कहते हैं और बेहद आकर्षक पीलापन लिए इस में देवत्व सम्बंध दिखता है.आज - कल इन फूलों का मौसम होने के कारण हर तरह के धार्मिक अनुष्ठान के लिए इन फूलों का उपयोग किया जाता है और देवताओं के मूर्त रूप को इन्हें फूलों से सजाया जाता है.इन फूलों से सजे देवताओं के रूप में बेहद देवत्व निखार आ जाता है.पूजन के लिए तो इस फूल का बहुत ही ज्यादा महत्व है.
गैंदे के इन फूलों को कुल्लू में "बोड़ू"कहते हैं और बेहद आकर्षक पीलापन लिए इस में देवत्व सम्बंध दिखता है.आज - कल इन फूलों का मौसम होने के कारण हर तरह के धार्मिक अनुष्ठान के लिए इन फूलों का उपयोग किया जाता है और देवताओं के मूर्त रूप को इन्हें फूलों से सजाया जाता है.इन फूलों से सजे देवताओं के रूप में बेहद देवत्व निखार आ जाता है.पूजन के लिए तो इस फूल का बहुत ही ज्यादा महत्व है.
APPLE SEASON IS OVER NOW...
Such tents are very useful during the apple season in Kullu valley as they provide temporary shelter in orchards for packing and grading procedure.The atmosphere inside these during peak season is very lively as locals gather to finish their products and get their reward later.
Such tents are very useful during the apple season in Kullu valley as they provide temporary shelter in orchards for packing and grading procedure.The atmosphere inside these during peak season is very lively as locals gather to finish their products and get their reward later.
Wednesday, October 27, 2010
TAPU BRIDGE,KULLU...
small Havda type of bridge with very innovative design is providing facilitation to link kharal with Akahara bazar.Once upon a time there was a small colligating bridge here which had been washed away in a
flood.Only routine walker can ...understand the value of this bridge for economy in time to reach AB.
I Pay homage to the father of nation on Gandhi Jayanti for his weapons of truth and nonviolance.
महात्मा गाँधी जी के अलावा आज यानी 02 अक्टूबर को एक अन्य महान नेता और आज़ाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्म दिवस है.इन्होने 1965 के भारत-पाक युद्ध में देश का सफल नेतृत्व किया था और 'जय जवान जय किसान' का नारा ...दिया था.
शास्त्री जैसे बेहद अटल,ईमानदार और कर्मठ नेताओं की कमी आज देश में खलती है.कहाँ यह महान नेता और कहाँ आज के स्वार्थी,महत्वकांक्षी और पैसाखोर नेता.
शास्त्री जी ने मात्र एक रेल दुर्घटना की सारी जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत रेल मंत्री के पद से त्याग पत्र दे दिया था और आज के नेता बुत बने बेशर्मी से मुस्कुराते रहते हैं.शास्त्री जी ताशकंद संधि में पाकिस्तान से युद्ध में जीती हुई सारी भूमि को वापिस करने के दबाब में उसी रात 10 जनवरी 1966 को ह्रदय गति रुकने से स्वर्ग सिधार गये थे .आज ऐसे नेताओं को याद करना अत्यंत आवश्यक है जिन से हमें प्रेरणा मिलती है .
महात्मा गाँधी तो इंसान के रूप में सचमुच महान आत्मा थे
Tuesday, September 28, 2010
STATE LEVEL PRIMARY SCHOOL TOURNAMENT BEGINS...
The primary school students from all districts of HP are participating in this state level tournament at Kullu.This will go w.e.f 24th to 28th of this month.There is so much rush in the Dhalpur ground to see the sports events and stalls had been put to attract the audiances.There will be cultural programmes too where one will be able to see variable colors of HP.
SCHOOL GOERS in RAMSHILA KULLU...
In contemporary times,there exists dozens of private schools within the peri-pehri of Kullu.Its a good sign that the existence of such educational institutes are in fact providing a competitive sort of atmosphere so as to nourish n nurture the best characters among our hilly brains.
A LUXURY RESORT IN ALEO,MANALI...
This is the "HOLIDAY INN MANALI",a very modern,luxury resort situated just 05 km from Manali towards kullu in left bank road.There r beautiful cottages inside with recreation facilities.The big conferance hall,steam-sauna bath,pool and so m...any things is available under one roof.
The residence of Ex-PM of India,Sh.Atal Biihar Bajpai is just nearby this resort.The location of this area is so exquisite that tourist will drop the idea to go back to their home places.
ABMIAS MANALI WILL CELEBRATE IT'S 50th ANNIVERSARY NEXT YEAR...
The Atal Bihari Bajpai Mountaineering Institute and allied sports Manali is going to celebrate its golden jubilee next year in the month of Sep,2011 to mark a 50th anniversary.of its foundation.The state govt.has decided to celebrate this... moment with full of pump and show, so to attract more visitors.The credit for marking Manali in the international map as a tourism spot goes to ABMIAS,Manali for its contribution in refining the art of skiing among local boys who took participation in foreign countries like Japan,Swedan and Newziland.Many of the product of this institute have also climbed the Mount Everest and many other peaks of world.
Wednesday, September 15, 2010
SARVARI NULLAH IN WRATH MOOD TODAY..
Today mood of sarvari nullah was not good.Just glance the confluence of river Beas and her contributory Sarvari nullah at Bhootnath junction.The residents of Hanumani Bag got frightned to see the wrath mood of Sarvari and some of Tibbetians living here could n't sleep whole night in fear of flood.Luckily there is no loss and as rain has stopped now and fear is over.
RAIN HITS LIFE AGAIN...
The slashing heavy post-monsoon rain since last night have hit the normal life in Kullu.The floods and pouring land slides in Badah nulah and many others in left bank side of Khrahal area have also created the problem for traffic in the ear...ly morning.The Himachal Govt.have declared the holiday in schools now in fear of land slides.The river Beas is also seems to be in anguish as water level have raised above danger points in some areas.But there is no need to fear as this rain is lashing for short while and monsoon itself is in its last heavy showers of the session.
(कुल्लू के नजदीक के इलाकों में कल की बारिश् से तबाही )
आखिर जाते-जाते मानसून कुछ न कुछ कहर बरसा कर जाना चाहता है. जिला कुल्लू में सोमवार सुबह करीब चार और साढ़े चार बजे के करीब दो बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस घटना से जहां तीन पुल क्षत...िग्रस्त हो गए हैं, वहीं आधा दर्जन के करीब गाडिय़ां टूट गई हैं। इस प्राकृतिक आपदा के कारण करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। बादल फटने से खराहल गांव के लगभग 15-20 घरों को खतरा हो गया है। उक्त घरों में पानी घुसने से सारा राशन-पानी व बिस्तर आदि नष्टï हो गए हैं। लगभग 25 लोग एक ही घर में पनाह लिए हुए हैं। पीज में बादल फटने से जहां लगवैली के लिए जाने वाले रोड पर बना लोहे का सरवरी नाले पर बड़ेई पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लगवैली जिला मुख्यालय से कई दिनों के लिए कट गई है। इसके अलावा पीज का लिंक रोड पूरी तरह तहस-नहस हो गया है। उक्त रोड का कही नामो निशान तक नहीं बचा है।
इसके अलावा दूसरा बादल खराहल में फटने से भी चार नालों के पानी ने खराहल घाटी में भारी तबाही मचाई है। उक्त नालों ने बिजली महादेव जाने वाले रोड पर बना पुल तोड़ दिया है। पूरी तरह तहस-नहस हुए पुल के कारण बिजली महादेव जाने वाला रोड भी कई दिनों के लिए बंद हो गया है। वहीं खराहल घाटी के लगभग 15 अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों के मकान में भारी मलबा घुसने से उनका राशन-पानी पूरी तरह नष्टï हो गया है। उक्त लोगों के घरों को नुकसान भी हुआ है।
वहीं पीज में बादल फटने से पानी मलबे सहित शास्त्रीनगर व गांधीनगर में पहुंच गया। इससे एक ट्रक मलबे में धंस गया, वहीं दो कारें भी टूट फूट गई हैं।
शास्त्रीनगर में जब मेन रोड पर मलबा आया तो उस समय ट्रक ड्राइवर ट्रक के अंदर ही सोया हुआ था। हालांकि इन प्राकृतिक आपदाओं से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन खराहल के न्योली में एक मोटरसाइकिल भारी मलबे ने ब्यास नदी तक पहुंचा दिया। वहीं मिडल स्कूल न्योली की पानी की टंकी भी ब्यास नदी में आ पहुंची। इसके अलावा न्योली स्कूल को भारी नुकसान पहुंचा है। यही नहीं खराहल वैली में दो गाएं भी बादल फटने से बह गईं। गांधीनगर व शास्त्रीनगर में सड़क के बीचोंबीच भारी मलबा नाले के रूप में बहा। इससे जहां उक्त रोड यातायात के लिए बाधित रहा, वहीं वामतट मार्ग भी इससे अछूता नहीं रहा। बहरहाल जिला कुल्लू में भारी बारिश व बादल फटने के कारण भारी तबाही मची है। जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।
Subscribe to:
Posts (Atom)