देव भूमि कुल्लू
देवी-देवताओं की घाटी कुल्लू में आप का स्वागत है I
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.
Wednesday, September 15, 2010
RAIN HITS LIFE AGAIN...
The slashing heavy post-monsoon rain since last night have hit the normal life in Kullu.The floods and pouring land slides in Badah nulah and many others in left bank side of Khrahal area have also created the problem for traffic in the ear...ly morning.The Himachal Govt.have declared the holiday in schools now in fear of land slides.The river Beas is also seems to be in anguish as water level have raised above danger points in some areas.But there is no need to fear as this rain is lashing for short while and monsoon itself is in its last heavy showers of the session.
(कुल्लू के नजदीक के इलाकों में कल की बारिश् से तबाही )
आखिर जाते-जाते मानसून कुछ न कुछ कहर बरसा कर जाना चाहता है. जिला कुल्लू में सोमवार सुबह करीब चार और साढ़े चार बजे के करीब दो बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस घटना से जहां तीन पुल क्षत...िग्रस्त हो गए हैं, वहीं आधा दर्जन के करीब गाडिय़ां टूट गई हैं। इस प्राकृतिक आपदा के कारण करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। बादल फटने से खराहल गांव के लगभग 15-20 घरों को खतरा हो गया है। उक्त घरों में पानी घुसने से सारा राशन-पानी व बिस्तर आदि नष्टï हो गए हैं। लगभग 25 लोग एक ही घर में पनाह लिए हुए हैं। पीज में बादल फटने से जहां लगवैली के लिए जाने वाले रोड पर बना लोहे का सरवरी नाले पर बड़ेई पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लगवैली जिला मुख्यालय से कई दिनों के लिए कट गई है। इसके अलावा पीज का लिंक रोड पूरी तरह तहस-नहस हो गया है। उक्त रोड का कही नामो निशान तक नहीं बचा है।
इसके अलावा दूसरा बादल खराहल में फटने से भी चार नालों के पानी ने खराहल घाटी में भारी तबाही मचाई है। उक्त नालों ने बिजली महादेव जाने वाले रोड पर बना पुल तोड़ दिया है। पूरी तरह तहस-नहस हुए पुल के कारण बिजली महादेव जाने वाला रोड भी कई दिनों के लिए बंद हो गया है। वहीं खराहल घाटी के लगभग 15 अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों के मकान में भारी मलबा घुसने से उनका राशन-पानी पूरी तरह नष्टï हो गया है। उक्त लोगों के घरों को नुकसान भी हुआ है।
वहीं पीज में बादल फटने से पानी मलबे सहित शास्त्रीनगर व गांधीनगर में पहुंच गया। इससे एक ट्रक मलबे में धंस गया, वहीं दो कारें भी टूट फूट गई हैं।
शास्त्रीनगर में जब मेन रोड पर मलबा आया तो उस समय ट्रक ड्राइवर ट्रक के अंदर ही सोया हुआ था। हालांकि इन प्राकृतिक आपदाओं से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन खराहल के न्योली में एक मोटरसाइकिल भारी मलबे ने ब्यास नदी तक पहुंचा दिया। वहीं मिडल स्कूल न्योली की पानी की टंकी भी ब्यास नदी में आ पहुंची। इसके अलावा न्योली स्कूल को भारी नुकसान पहुंचा है। यही नहीं खराहल वैली में दो गाएं भी बादल फटने से बह गईं। गांधीनगर व शास्त्रीनगर में सड़क के बीचोंबीच भारी मलबा नाले के रूप में बहा। इससे जहां उक्त रोड यातायात के लिए बाधित रहा, वहीं वामतट मार्ग भी इससे अछूता नहीं रहा। बहरहाल जिला कुल्लू में भारी बारिश व बादल फटने के कारण भारी तबाही मची है। जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment