देव भूमि कुल्लू
देवी-देवताओं की घाटी कुल्लू में आप का स्वागत है I
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.
Monday, June 28, 2010
टनल निर्माण को एकजुट हुए सर्व धर्म
28 जून 2010 का दिन देवी-देवताओं की धरा कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति के लिए महत्वपूर्ण रहा। अनेकता में एकता के रूप में भारत की धार्मिक विरासत के भी दर्शन हो गए। इस मौके पर समस्त धर्म एकजुट हुए। सृष्टि के कर्णधार महर्षि मनु की तपोस्थली में रोहतांग टनल कार्य को सफल बनाने के लिए सर्वधर्म प्रार्थना की गई। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह, रक्षा मंत्री एके एंटनी समेत समस्त हस्तियों ने इस पूजा में भाग लिया। हिंदू धर्म की ओर से जगतसुख गांव के पुरोहित सुरेंद्र शर्मा ने अपने रीति-रिवाज के अनुसार कार्य के शुभारंभ अवसर पर भगवान से टनल का कार्य निर्विघ्न पूरा करने की प्रार्थना की। मुस्लिम धर्म की ओर से मोलवी मुमताज अहमद ने भी अपने धर्मानुसार कुरान पढ़ दुआ की। मोलवी ने बताया कि रोहतांग टनल का कार्य पूरी देश के लिए महत्वपूर्ण है। बाबू बरगिस ने बाइबल पढ़ ईश्वर से भारत की इस ऐतिहासिक टनल के निर्माण में अपनी कृपा दृष्टि रखने की प्रार्थना की। इसके अलावा लामा मेमे और सिख धर्म से जुड़े गं्रर्थी ने भी अपने धर्म, रीति रिवाज के अनुसार प्रार्थना की। उक्त लोगों ने कहा कि सोनिया के समक्ष इतनी बढ़ी पूजा करना उनकी जिंदगी का सबसे ऐतिहासिक क्षण रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment