देव भूमि कुल्लू

देवी-देवताओं की घाटी कुल्लू में आप का स्वागत है I
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.


Tuesday, June 1, 2010


डुंगरी मेले में कुलुवी नाटी का आयोजन ...
कुलुवी नाटी एक सामूहिक नृत्य है जिस में युवक-युवतियां हिस्सा लेते हैं Iनृत्य में घेरा बना कर एंटी क्लोक वाइज़ नाचा जाता हैI नृत्य के लिए विशेष तरह के पटु एवम टोपी पहनी जाती है, जिस में ताज़ा फूलों का गुच्छा सहरे के बतोर लगाया जाता हैI हाथों में रुमाल भी होता है Iइस तरह कि नाटी में एक ही बार में २५ से ३० गानों पे कोरस कर गया और नाचा जाता है Iयह नृत्य अब विश्व भर में विख्यात हो चूका है कुल्लू शहर सूत्र धार कला संगम के कलाकार तो इस का विदेशों में भी सफल आयोजन कर चुके हैं I

No comments:

Post a Comment