देव भूमि कुल्लू

देवी-देवताओं की घाटी कुल्लू में आप का स्वागत है I
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.


Monday, August 30, 2010


NO GOOD NEWS FOR SWEET KULLU APPLE...
दिल्ली में पिट गया कुल्लू का सेब
राजधानी दिल्ली की आजादपुर॒ सब्जी मंडी में हिमाचली॒ सेब पिटना शुरू हो गया है। हिमाचल में मूसलाधार बारिश के बाद सेब की भारी खेप दिल्ली पहुंचने लगी है। कश्मीर के अमेरिकन प्रजाति के सेब ने भी दस्तक देनी शुरू कर द...ी है। परिणामस्वरूप सेब की बागवानों॒को उचित कीमत नहीं मिल पा रही। प्रति पेटी सेब की कीमत में लगभग 200 रुपये की कमी दर्ज की जा रही है।

लगभग 15 दिन पहले हिमाचल का सेब दिल्ली में 600 से 900 रुपये प्रति पेटी भी बिका है। अब इसके दाम 500 रुपये तक सिमट गए॒हैं। ओलों से नष्ट हुए॒सेब की कीमत 200 से 350 रुपये ही मिल पा रही है। विपणन बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार शनिवार दिल्ली में सेब के माडल॒प्राइज 280 रुपये किलो तक पहुंच गए॒हैं। दिल्ली सब्जी मंडी के आढतियों के मुताबिक सेब की कीमत लुढ़क गई है। मंडी में सेब भारी मात्रा में पहुंचना शुरू हो गया है। कश्मीर के अमेरिकन प्रजाति के सेब ने भी अब दस्तक दे दी है। लिहाजा, कीमतों में कमी आना स्वाभाविक है।

Fungal disease attacks apple orchards (ट्रिबुन के सोजन्य से )
दूसरी सेब के लिए बुरी खबर इस तरह है .
The infectious fungal disease - Marssynona blotch (M blotch) - has spread like wildfire in apple orchards in the major apple belt Kullu distri...cts due to a long spell of humid conditions, giving farmers sleepless nights as they are already facing problems in harvesting and transporting apple to the markets.

They are not getting the subsidised fungicides in the horticulture centres in the apple belt. The staff is busy in procuring apple under the market intervention scheme and nobody is there to give fungicides at the HPMC or other centres, farmers resented.

The fungal infection has aggravated for the past two weeks in the apple belt as the continuous heavy spell of rains has created conducive conditions for the fungal disease to spread. The fungal disease has already taken its toll, infecting over 50 per cent of “premature leaf fall” in Kullu district, rued farmers.

More than 50 per cent leaf fall has happened in Kullu-Raison, Manali-Naggar, Manikaran apple belt, Ani, Khanag, Nirmand and Dalash apple belt in Kullu district, farmers said.

The “pre-mature leaf fall” not only affects the plants adversely, but also impedes the growth of buds and affects the fruit-set next year.

The scientist in charge of Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry at the fruit research station, Kullu, said, “The M blotch has been flared up due to the heavy rains and humidity in apple belt. We advise farmers to resort to the sprays of fungicides of ziram and mancozeb as prescribed in spray schedule and wait for four rain-free hours before resuming of plucking the fruit”.
ट्रकों की कमी के चलते कुल्लू में उपायुक्त कार्यालय का घेराव
सेब सीजन में ट्रकों की कमी के चलते फल उत्पादक मंडल कुल्लू के बैनर तले घाटी के बागवानों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के वाहर धरना प्रदर्शन किया। बागवानों को संबोधित करते हुए फल उ...त्पादक मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि आज घाटी के बागवानों का सेब सड़कों पर सड़ रहा है। इस का सबसे बड़ा कारण ट्रक यूनियन है, जो बार- बार आग्रह करने पर बागवानों की सेब की फसल को दिल्ली पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।

उन्होने कहा कि मजबूर हो कर बागवानों को ट्रकों की कमी को देखते हुए सड़कों पर उतरना पड़ा है।उन्होंने कहा कि सेब की खेप दिल्ली व अन्य सब्जी मंडियों में न पहुंचने से घाटी में ही सड़क रही है। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर बागवानों कि इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गाया तो बागवान जिला मे चक्का जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि जिला के 80 प्रतिशत लोग बागवानी व खेती पर आश्रित हैं। ऐसे में सेब सीजन के दौरान ट्रकों की कमी हो जाने से बागवानों की आर्थिकी को भी गहरा झटका लग रहा है। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन व ट्रक युनियन कुल्लू के पदाधिकारियों के साथ इस मसले को ले कर बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने साफतौर पर कह दिया था कि सेब सीजन में ट्रकों की कमी न हो इस के लिए युनियन उचित कदम इस बार उठाए।


No comments:

Post a Comment