देव भूमि कुल्लू

देवी-देवताओं की घाटी कुल्लू में आप का स्वागत है I
THE VALLEY OF DITIES KULLU WELCOMES YOU.


Monday, August 30, 2010


POLY HOUSES ARE READY FOR INSURANCE in KULLU...
कुल्लू के प्रगतिशील किसानों और बागवानो के लिए खुशखबरी है कि कृषि विभाग पॉली हाउसों का बीमा करने की तैयारी में हैं। कृषि विभाग में पॉली हाउस के बीमे का जिम्मा दो कंपनियों को सौंपा गया है। इसमें नेशनल इंश्योरेंस कंपनी व यूनाईटिड इंश्योरेंस कं...पनी पॉली हाउस का बीमा करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले में करीब 90 पॉली हाउस हैं जिनका किसान व बागवान अपना बीमा करवा सकते हैं।
इसमें एक लाख रुपये पर प्रीमियम दर 110 रुपये होगी तथा इसमें प्रथम वर्ष किसानों व बागवानों को छूट भी है। किसान चाहे तो सुक्ष्म सिंचाई का भी बीमा करवा सकते हैं ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके। किसानों व बागवानों के लिए बीमा एक वर्ष के लिए मान्य होगा।

No comments:

Post a Comment